प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। माघ मेला के भूले-भटके शिविर में बिछड़ने वा़लों की पूछताछ शुरू हो गई है। तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से रविवार तक आधा दर्जन लोग माघ मेला में अपनों के गुम होने के बारे में पूछताछ करने आ चुके हैं। गुम होने वालों का नाम शिविर के रजिस्टर में दर्ज कराया है। मेले से गुमशुदा की तस्वीर शिविर के गेट पर चस्पा होने लगी है। अब तक आधा दर्जन महिलाओं के माघ मेला क्षेत्र में अपनों से बिछड़ने की सूचना दर्ज कराई गई है। इनके बारे में शिविर से लगातार एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। शिविर के संचालन उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि महिलाएं अलग-अलग दिनों में परिवार या रिश्तेदार के साथ संगम स्नान करने आईं। स्नान करने के बाद परिवार और रिश्तेदारों से महिलाओं का साथ छूटा। शिविर संचालक ने बताया कि अपनों से बिछड़ी ...