प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील वर्मा ने शनिवार को प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन, रेल संचालन और साफ सफाई का इंतजाम देखा। उन्होंने बताया कि माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयाग रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर, यात्री शेड, अतिरिक्त टिकट काउंटर, पार्किंग, बैरिकेडिंग तथा मेडिकल सहायता उपलब्धता, कतार प्रबंधन, वन-वे मूवमेंट प्लान देखा और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। शाम को सीआरबी सतीश कुमार ने ऑनलाइन बैठक की जिसमें रेलवे के तीन जोन के अफसर जुड...