गाजीपुर, दिसम्बर 28 -- गाजीपुर (खानपुर)। प्रयागराज में आयोजित माघ मेले में स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व वाले दिन मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी।इसमें पहले चरण में 15, दूसरे चरण में 35 और तीसरे चरण में 15 बसे चलेंगी। यह बसें झूसी तक जाएंगी। बस चलने से 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी।गाजीपुर में गिनी-चुनी बसें ही प्रयागराज के लिए चलती हैं। माघ मेले में ट्रेनों के अलावा निजी साधनों से ही लोग स्नान करने जाते हैं। जनवरी में शुरू होने वाले माघ मेला के दौरान इस बार रोडवेज डिपो ने गाजीपुर से स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है।सभी बसें स्नान पर्व के दिन चलेंगी। तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, ...