प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- महाकुम्भ की तरह माघ मेला में भी उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर, प्रयागराज) अयोध्या, बनारस, कानपुर और झांसी मार्ग पर तीन रिंग रेल का संचालन करेगा। रेलवे बोर्ड ने सोमवार को तीनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया। तीनों रिंग रेल दो जनवरी से 17 फरवरी तक संचालित होंगी। ट्रेन नंबर 04113 प्रयागराज से रामबाग, बनारस, जंघई, जफराबाद, अयोध्या, प्रयाग होते हुए वापस प्रयागराज आएगी। वापसी में 04114 प्रयागराज से प्रयाग, अयोध्या, जफराबाद, जंघई, बनारस, प्रयागराज रामबाग होकर प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। ट्रेन नंबर 04111 प्रयागराज जंक्शन से रामबाग होकर सुबह छह और 04113 शाम साढ़े पांच बजे बनारस होकर अयोध्या से वापस आएगी। वहीं 04114 प्रयागराज से प्रयाग होकर शाम पौने छह बजे व 04120 दोपहर डेढ़ बजे प्रयाग से प्रतापगढ़ व अयोध्या होकर वाराणसी होते हु...