वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। राजघाट पुल की मरम्मत से पूर्व वहां गंगा में पांटुन पुल बनाया जाएगा। पांटुन पुल दो लेन का होगा। पुल के लिए पांटुन (पीपा) प्रयागराज में माघ मेला के बाद लाया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार की देर रात पीडब्ल्यूडी, पुलिस औऱ रेलवे अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि पांटुन के लिए शासन से डिमांड की गई थी, जिस पर प्रमुख सचिव ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के बाद पांटुन भेजने का निर्देश दिया है। प्रयागराज के पांटुन को नाव औऱ मालवाहक जहाज से यहां लाया जाएगा। राजघाट पुल के उत्तर दिशा में गंगा पर पुल बनाया जाएगा। इससे पूर्व पुल के लिए अप्रोच मार्ग के लिए ट्रैफिक औऱ पुलिस विभाग के साथ सर्वे भी होगा। ताकि दोनों तरफ से वाहनों के आवागमन में ...