चंदौली, दिसम्बर 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर स्थित सभाकक्ष में बीते सोमवार की शाम माघ मेला की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान जंक्शन पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के साथ ही यात्री सुरक्षा, खानपान, आवागमन आदि पर मंथन किया गया। पीडीडीयू जंक्शन के सभाकक्ष में स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माघ मेला को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रयागराज में तीन जनवरी माघ मेला शुरू होने पर पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ होने की आशंका है। अत्यधिक भीड़ होने पर नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। वही स्पेशल ट्रेन भीड़ के मद्देनजर चलाने पर चर्चा की गई। भीड़ भाड़ को देखते हुए ट्रेनों के प्लेटफार्म अचानक नहीं बदले जाएंगे। एक ही दिशा में जाने वाली दो पैसेंजर अथवा मेमू ट्रेन को अगल बगल के प्ल...