प्रयागराज, जनवरी 13 -- माघ मेला में मकर संक्रांति स्नान पर्व से पहले मंगलवार की शाम सेक्टर नंबर पांच स्थित कल्पवासी शिविर में संदिग्ध हालात में भीषण आग लग गई। लपटों व धुआं से भगदड़ मच गई। दो टेंट जल गए। इसमें रखे रुपये समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। वहीं, एक कल्पवासी आंशिक रूप से झुलस गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आसपास के दूसरे टेंट आग की चपेट में आने से बच गए। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका है। जबकि, बिजली विभाग का कहना है कि दीये से आग लगी। सहसों के गारापुर निवासी भारत शंकर शुक्ला का सेक्टर नंबर पांच काली सड़क (उत्तरी पटरी) पर श्रीराम एवं मानस प्रचार संघ (श्री नामायन धाम) में शिविर लगा है। शिविर में तीन दर्जन से अधिक टेंटों में लोग कल्पवास कर रहे हैं। मंगलवार शाम करीब पांच बजे शिविर में श्रद्धालु पूजा-पाठ और भोजन की...