प्रयागराज, जनवरी 16 -- माघ मेला में गुरुवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। सेक्टर नंबर पांच स्थित अन्नपूर्णा मार्ग पर पुराने रेलवे ब्रिज के नीचे शिविर में अचानक आग लग गई। झुलसने से मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी के भतीजे 22 वर्षीय मानस मिश्र की मौत हो गई। पिता के निधन के बाद मानस ही अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है, जब शिव धर्मार्थ कल्याण संस्थान के शिविर में अचानक लपटें उठने लगीं। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने जब टेंट से धुआं निकलता देखा तो शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से शिविर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक टेंट में सो रहे मानस मिश्र गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर द...