लखनऊ, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज में जनवरी में लगने वाले माघ मेला के लिए लखनऊ रोडवेज की 300 बसों को लगाया गया है। इनके अलावा 30 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह बसें रायबरेली, चारबाग, कैसरबाग, अवध, आलमबाग, हैदरगढ़, बाराबंकी डिपों की हैं। इसमें लखनऊ डिपो की 100 बसें शामिल हैं। पूर्व में 500 बसों को लगाए जाने की बात थी, लेकिन संशोधन करते हुए अब 300 बसें ही लगाई जा रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इनके अलावा 30 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि माघ मेला में श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार बसों को महत्वपूर्ण स्थानों की तिथियों पर बसों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। रोडवेज का प्रयास रहेगा कि श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई दिक्कत न आने पाए।

हिंदी हिन्...