प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। तीन जनवरी को शुरू हो रहे माघ मेला में बनाए गए अस्थाई टॉयलेटों की देखरेख में अभी से लापरवाही शुरू हो गई है। मेले की बसावट पर पहले से सवाल खड़े हो रहे हैं। अब मेला क्षेत्र के शौचालयों में कहीं पानी नहीं है तो कहीं साफ करने के लिए केमिकल नहीं दिया जा रहा है। मेला शुरू होने के पहले शौचालयों की बदहाली मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने देखी तो उनका पारा चढ़ गया। मंडलायुक्त ने पूछताछ की तो शौचालयों की सफाई नहीं होने का अलग-अलग कारण बताया गया। जिलाधिकारी मनीष वर्मा, मेला अधिकारी ऋषिराज के साथ मंडलायुक्त संगम नोज के सामने सेक्टर कार्यालय के सामने शौचालय को देखा तो वहां गंदगी थी। नाराज मंडलायुक्त ने मौके पर सफाईकर्मियों से पूछताछ की तो बताया गया कि पानी की आपूर्ति बाधित होने की वजह से सफाई नहीं हो पा...