प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- माघ मेला 2026 की तैयारी के सिलसिले में सभी विभागों की निविदा इस महीने के अंत तक निकाली जाएगी। माघ मेला की तैयारी करने वाले विभागीय प्रमुखों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को यह आश्वासन दिया है। माघ मेला की तैयारी पर शनिवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों से जानकारी मांगी। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में विभागीय प्रमुखों से निविदा के बारे में पूछताछ की गई। इस महीने के अंत तक निविदा जारी करने के साथ माघ मेला प्रारंभ होने के पहले सभी काम पूरे करने का भी विभागीय प्रमुखों ने आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने माघ मेला आयोजन को लेकर जमीन समतलीकरण का काम तेज करने का भी निर्देश दिया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने निविदा से लेकर माघ मेला के सभी काम समय से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में डी...