गंगापार, दिसम्बर 31 -- माघ मेला का पहला महत्वपूर्ण स्नान तीन जनवरी को है। इसे लेकर मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का आगमन लगातार जारी है। बुधवार से बड़ी संख्या में कल्पवासी मेला क्षेत्र की ओर रवाना होने लगे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। सहसों चौराहे पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य पुलिस बल के साथ तैनात रहे। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। चौकी प्रभारी ने बताया कि सहसों चौराहा पर दुकानदारों और थ्री-व्हीलर चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित सीमा में ही अपने वाहन व दुकानों को लगाए। जिस...