प्रयागराज, नवम्बर 7 -- माघ मेला 2026 के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रोडवेज ने बसों का संचालन प्लान तैयार कर लिया है। प्रमुख स्नान पर्वों पर झूंसी और नैनी बस स्टेशनों से बसें संचालित की जाएंगी। इनमें झूंसी और लेप्रोसी मिशन अस्थायी बस स्टेशन से चलने वाली बसें प्रमुख रहेंगी। महाकुम्भ की तरह ही माघ मेला में भीड़ बढ़ने पर ऑन डिमांड बसों का संचालन होगा। माघ मेला में सिविल लाइंस की जगह झूंसी में बने अस्थायी बस स्टेशन से बसों का संचालन होगा। यहां से गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बदलापुर, टांडा और वाराणसी मार्गों के लिए बसें चलाई जाएंगी। सामान्य दिनों में यहां से कोई बस नहीं चलती, लेकिन मेला अवधि के दौरान 730 बसें और मुख्य स्नान पर्वों पर यह संख्या बढ़कर 1440 बसों तक पहुंच जाएगी। इसके अतिरिक्त 100 रिजर्व बसें भी तैयार ...