भदोही, दिसम्बर 21 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे प्रशासन प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला को लेकर तैयारी में जुट गया है। इसी कड़ी में एक जनवरी से 17 फरवरी तक प्रतिदिन दो अनारक्षित रिंग रेल सेवा चलाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। गाड़ी संख्या 05101 झूसी- गाजीपुर सिटी-छपरा- थावे-भटनी रिंग रेल अनारक्षित विशेष गाड़ी एक जनवरी से 17 फरवरी तक रोज झूसी से नौ बजे चलेगी। जो ज्ञानपुर रोड से 10.02 बजे, माधोसिंह से 10.22 बजे, बनारस से 11.20 बजे, वाराणसी जं. से 11.40 बजे, वाराणसी सिटी से 12.05 बजे, सारनाथ से 12.17 बजे, औंड़िहार से 12.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.35 बजे, यूसुफपुर से 13.55 बजे, चित बड़ागांव से 14.24 बजे, बलिया से 14.55 बजे, सुरेमनपुर से 15.30 बजे, छपरा से 16.30 बजे, छपरा कचहरी से 16.43 बजे, मढ़ौरा से 17.09 बजे, मशरख से 17.30 बजे...