वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ऑपरेशनल कारणों से पांच जोड़ी माघ मेला विशेष गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। पहली जनवरी से 17 फरवरी तक इन ट्रेनों का परिचालन झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों से वाराणसी जंक्शन (कैंट), बनारस और वाराणसी सिटी होकर छपरा, आजमगढ़, बढ़नी और गोरखपुर तक होना था। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निरस्त ट्रेनों में गाड़ी संख्या-05115/05116, गाड़ी संख्या-05117/05118, गाड़ी संख्या-05121/05122, गाड़ी संख्या-05119/05120 और गाड़ी संख्या-05123/05124 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि माघ मेले के दौरान पहली जनवरी से 17 फरवरी तक दो रिंग ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो यूपी और बिहार के कई जनपदों से होकर गुजरेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...