नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- माघ माह हिंदू पंचांग का ग्यारहवां महीना है, जो बहुत पवित्र और पुण्यदायी माना जाता है। इस महीने में सूर्य उत्तरायण होता है और माघ स्नान का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ माह में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति कई राशियों के लिए शुभ योग बनाती है। अगर आप अपनी राशि के अनुसार कुछ सरल उपाय अपनाएं, तो बिगड़े काम बनेंगे, भाग्य चमकेगा, धन लाभ होगा और जीवन में सुख-शांति आएगी। ये उपाय पूजा, दान और मंत्र जप के रूप में हैं। माघ माह में किए गए उपाय का फल कई गुना बढ़ जाता है। आइए राशि अनुसार जानते हैं माघ माह के विशेष उपाय।मेष राशि - सूर्यदेव को जल अर्घ्य और लाल चीजों का दान मेष राशि वालों के लिए माघ माह में सूर्य की स्थिति शुभ है। रोजाना सुबह सूर्योदय के समय तांबे के लोटे से सूर्यदेव को जल अर्घ्य दें। 'ॐ घृणिः सूर्याय ...