कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। मनिहारी में माघी पूर्णिमा व आजमनगर प्रखंड के गोरखनाथ धाम मंदिर में सावन के महीने में लाखों की संख्या में आस-पास के जिले सहित पड़ोसी देश नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर को शिव सर्किट से जोड़े जाने की घोषणा की थी। पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर को पर्यटकीय दृष्टि से विकसित करने के लिए 14.25 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई। मंदिर के विकास का काम भी किया जा रहा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मनिहारी में माघी पूर्णिमा व गोरखनाथ मंदिर में श्रावणी मेला को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है। पर्यटन मंत्रालय भी इसपर विचार कर रहा है। उम्मीद है कि नए साल में राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलेगा। मनिहारी...