मधुबनी, जनवरी 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता। तंत्रोक्त क्षेत्र के लिए विशेष महत्व वाले माघी नवरात्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस वर्ष माघी नवरात्र की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इसी दिन कलश स्थापना की जाएगी। जगतपुर स्थित प्रसिद्ध माघी दुर्गा मंदिर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंदिर परिसर की साफ-सफाई के साथ रंग-रोगन और सजावट का कार्य शुरू हो चुका है। देवी दुर्गा के दरबार को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। कलश स्थापना के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में करीब 500 महिलाएं शामिल होंगी। महिलाएं जीवछ नदी से पवित्र जल लेकर मंदिर पहुंचेंगी और विधि-विधान से कलश की स्थापना करेंगी। मिथिला पंचांग के अनुसार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 43 मिनट से दोपहर 2 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। माघी नवरात्र का समापन 28 जनवरी को विजयादश...