गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर। गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग का जुबली इंटर कॉलेज में मंगलवार को पुरुष और महिला वर्ग का सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला हुआ। महिला वर्ग में माखन भोग, सूरजकुंड ने स्वर्ण सागा को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में अयोध्या टीम ने गोरखपुर को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। विजेता टीम को विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेन्द्र सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने ट्रॉफी प्रदान की। महामंत्री देवा केसवानी ने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...