संभल, जुलाई 8 -- रजपुरा के गांव मोलनपुर स्थित श्रीहरि बाबा बांध धाम पर चल रहे सात दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव में पांचवें दिन श्री हरि बाबा गौरांग लीला मंडल वृंदावन के कलाकरों ने माखन चोरी रासलीला का मंचन किया। मंचन देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों ने मंचन में दिखाया कि गोपी के यहां से कन्हैया ने अपनी एक टोली तैयार की। इस टोली में सुबल, मंगल, सुमंगल, सुदामा, तोसन आदि सखा शामिल किए। चोर मंडली के अध्यक्ष स्वयं कन्हैया थे। कान्हा अपनी टोली के साथ तैयार हुए और योजना बनाई चिकसोले वाली गोपी के घर माखन चोरी करने की। कन्हैया और उनकी टोली गोपी के घर पहुंचे। कन्हैया ने गोपी के घर पहुंचकर अपने साथियों को छिपा दिया और स्वयं दरवाजे पर पहुंच कर जोर-जोर से द्वार खटखटाने लगे। जब गोपी ने द्वार खोला, तो कान्हा को खड़े देखकर पूछा कान्हा, सवेरे-सवेरे यहा...