पटना, जनवरी 11 -- माकपा नेताओं ने रविवार को स्मृति दिवस पर कम्युनिस्ट नेता गणेश शंकर विद्यार्थी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा जमाल रोड स्थित माकपा के राज्य कार्यालय में हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने माकपा एवं वामपंथी आंदोलन के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। वर्ष 1977 के बाद वे एक बार विधायक और एक बार विधान पार्षद निर्वाचित किए गए गए। 1980 से लगातार 18 वर्षों तक माकपा के राज्य सचिव के रूप में संगठन को सशक्त दिशा प्रदान की। श्रद्धांजलि सभा में राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली एवं मनोज चंद्रवंशी, पूर्व सदस्य अरुण मिश्रा, राज्य कमेटी सदस्य देवेंद्र चौरसिया, कर्मचारी नेता मंजुल कुमार दास, स्वास्थ्य कर्मचारी नेता विश्वनाथ सिंह, दीपु कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, अशरफ अली आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...