धनबाद, सितम्बर 11 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सीपीएम धनबाद जिला सचिव संतोष कुमार घोष (70 वर्षीय) के निधन पर सिंदरी लोकल कमेटी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संतोष कुमार घोष पार्टी के समर्पित नेता रहे। पिछले चार वर्षों से पार्टी के धनबाद जिला सचिव के रुप में अपनी जिम्मेवारी निभाई। वे एक उत्साही और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन पर आज पार्टी कार्यालयों में झंडा झुका दिया गया। शोक व्यक्त करने वालों में गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, राजनारायण तिवारी, समीरन विद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...