चतरा, जनवरी 14 -- चतरा, संवाददाता। चतरा में माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी की जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, चतरा भवन परिसर में लगाया गया, जिसमें कुल 17 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा की। शिविर का नेतृत्व अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश भारती ने किया। कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष गोपाल वर्मा, एमपीडब्ल्यू रत्नेश कुमार, निर्भय कुमार, जीएनएम मधुलता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, एएनएम जयंती भेलेन तिर्की, लैब टेक्नीशियन देवानंद कुमार, विजय कुमार, सुमन कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व समाजसेवी उपस्थित रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने दशरथ मांझी के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए कहा कि वे दृ...