मुजफ्फरपुर, जून 8 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। बल्थी रसुलपुर पंचायत के कनिया इनार में रविवार को नागेश्वर राय के घर से विशेश्वर राय के घर की ओर जाने वाली सड़क का विधायक अमर कुमार पासवान ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि माई बहिन मान योजना से सूबे की सूरत बदलेगी। प्रतिमाह 2500 रुपए, पेंशन राशि में बढ़ोतरी, 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। बिहार में अपराध चरम पर है। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत सहनी, पूर्व मुखिया डॉ. शमीम अख्तर उर्फ राजा बाबू, छात्र राजद नेता चंदन यादव, पंचायत अध्यक्ष राजा राय, राजीव कुमार यादव, अमित कुमार गुप्ता, भाग्यनारायण राय, राजीव चौधरी, लालबिहारी साहनी, मो. जसीम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...