जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन माई करियर एडवाइजर का लाभ उठाने की अपील की है। इस संबंध में बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र भेजकर विस्तृत जानकारी दी है। यह मोबाइल एप राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 के अवसर पर लांच किया गया। इसका उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों पर समयबद्ध, प्रासंगिक और व्यक्तिगत मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। एप के माध्यम से छात्र अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक भविष्य को लेकर सही और सूझबूझपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे। सीबीएसई ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों, शिक्षकों और संबंधित हितधारकों से इस एप का अधिकतम लाभ उठाने तथा इसके बारे में ...