बोकारो, अक्टूबर 9 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में बुधवार को इनमोसा का 70वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम स्व जेके बनर्जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि 8 अक्तूबर 1956 को स्व जेके बनर्जी ने स्थापना की थी। कहा कि इनमोसा माइनिंग सुपरवाइजरों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया गया है। प्रबंधन के साथ हर कदम पर मसलन उत्पादन, सुरक्षा एवं गुणवत्ता पर ध्यान में रखते हुए कंपनी के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत है। कहा कि इनमोसा को स्व बनर्जी एवं कई दक्ष खननविदों ने लगन से सींचा एवं वट वृक्ष के रूप में तैयार किया। माइनिंग सुपरवाइजरों की किसी समस्या पर सुपरवाइजरों को किसी दूसरे संगठन के पास जाने की जरूरत नहीं है। वहीं अपील किया कि आ...