कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर, संवाददाता। खलासी लाइन निवासी कारोबारी तरुण गर्ग ने एक दम्पत्ति पर माइनिंग व्यवसाय में निवेश के नाम पर करीब सात करोड़ रुपये की ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की है। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित कारोबारी ने न्यायालय में गुहार लगाई है। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर अनवरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की। पीड़ित कारोबारी के अनुसार बीते 2016 में विशाखा पट्टनम निवासी चन्द्रेश ठक्कर और उनकी पत्नी रजनी से मुलाकात हुई। दम्पत्ति ने खुद को मैग्नीज माइनिंग से जुड़े कारोबार से बताया। आरोप है कि उन्हें सरकारी लाइसेंस और अनुमति के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बड़े मुनाफे का लालच दिया। जिस पर उन्होंने अगस्त 2016 से मई 2019 के बीच करीब सात करोड़ रुपये आरोपित की फर्म के खातों में ...