औरैया, दिसम्बर 21 -- अजीतमल, संवाददाता। महेवा-भदसान-विलावा माइनर में छोड़े गए पानी और उससे जुड़े नाले के ओवरफ्लो ने अजीतमल तहसील क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। भदसान से मिश्रीपुर तक जाने वाले नाले में अत्यधिक पानी आने से शाहपुर बेंदी, चिटकापुर, गाजीपुर, भवानी प्रसाद कश्यप नगर, डेरा बंजारन और बिलवा मौजा सहित कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए। सैकड़ों बीघा में खड़ी सरसों, गेहूं और आलू की फसल डूबने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों के अनुसार शाहपुर बेंदी गांव में माइनर का पानी पहले तालाब में पहुंचा, लेकिन आगे चकसत्तापुर-हैदलपुर की ओर जलनिकासी बाधित होने के कारण पानी बाहर नहीं निकल सका। तालाब ओवरफ्लो होते ही भदसान से मिश्रीपुर तक जाने वाला नाला उफान पर आ गया और आसपास के खेतों में पानी भर गया। बीते दो-...