मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरसारा में शनिवार की सुबह माइनर में खंदी लगने से किसानों की एक सैकड़ा बीघा खड़ी फसल जलमग्न हो गई। जानकारी मिलते ही किसान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच खेतों की ओर दौड़े और खंदी बंद करने का प्रयास किया, लेकिन पानी के दबाव के कारण सफलता नहीं मिली। प्रभावित किसानों ने डीएम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाल ही में डांडी भट्ठा गोकुलपुर से गुजरने वाली माइनर की सफाई नहर विभाग के जेई द्वारा कराई गई थी लेकिन यह केवल औपचारिकता साबित हुई। जेई ने फोटो खिंचवाकर औपचारिकताएं पूरी की और ग्रामीणों की आपत्तियों को नजरअंदाज कर चले गए। पानी छोड़े जाने पर कमजोर स्थानों पर खंदी लग गई और आसपास के खेतों में पानी भर गया, जिससे खड़ी फसल पूरी तरह डूब गई। प्रभावित किसान अंकित यादव, ...