कुशीनगर, दिसम्बर 13 -- कुशीनगर। सिंचाई विभाग द्वारा क्षेत्र में नहरों व माइनरों की साफ सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पानी आने वाला है। नैकाछपरा माइनर की सफाई की जा रही है। छपरा मोड़ से सोहसा चौराहा पर जाने पर सिल्ट और झाड़ियां गिरा दिया गया है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है। ग्रामीण मनीष कुमार दुबे, जयप्रकाश दुबे, राकेश, सुरेंद्र तिवारी आदि का कहना है कि सड़क की पटरी पर गिरने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता सिंचाई कसया ने कहा कि मामला जानकारी में आया है। उसे हटवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...