कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। किशनपुर पम्प कैनाल के नगरेहा कोठी के पास से निकली घोसिया माइनर ने बसुहार ग्रामसभा के मजरा खरसेन का पूरा में दो दिन में तबाही मचा दिया था। टेल में उफनाई माइनर से किसानों का ढेढ़ सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई थी। किसानों की फंसलों पर संकट देख नगरेहा कोठी पहुंचकर एसडीएम चायल अरुण कुमार ने माइनर का पानी बंद कराया तो किसानों ने राहत की सांस ली। किशनपुर पम्प कैनाल की नगरेहा कोठी के पास से म्योहर, बंधुरी रसूलीपुर व घोसिया माइनरें निकली हैं। इन माइनरों से 50 से अधिक गांवों के किसान फसलों की सिंचाई करते हैं। म्योहर व बंधुरी रसूलीपुर माइनर का टेल ससुर खदेरी नदी के पास खत्म होता है। इसके चलते इन माइनरों के टेल में उफनाने का खतरा नहीं रहता है लेकिन घोसिया माइनर का टेल खरसेन का पूरा गांव में स्थित है। ऐसे...