सीतापुर, दिसम्बर 24 -- महमूदाबाद। महमूदाबाद कस्बे में माइनर कटने के मामले में बुधवार को जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जेई अमित कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शहजनी से निकलने वाली महमूदाबाद माइनर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अज्ञात लोगों के द्वारा नहर की पटरी को अस्त व्यस्त कर दिया गया। जिसके कारण नहर में पानी छोड़े जाने से नहर ओवरफ्लो हो गई और क्षेत्र में जलभराव की स्थित उत्पन्न हो गई। जिसके चलते नहर संचालन में बाधा हुई। किसानों को समय से पानी पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...