उन्नाव, दिसम्बर 19 -- न्योतनी। नहरों की सफाई में ठेकेदारों की मनमानी जारी है। लगातार शिकायतों के बाद भी नहरों की ठीक प्रकार से सफाई नहीं हो पा रही है। हालांकि एक्सईएन का दावा है कि पूरी जांच पड़ताल के बाद भी ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा। हसनगंज क्षेत्र में माइनरों व रजबहा की सफाई ठीक से नहीं हो रही है। इससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई को लेकर सशंकित हैं। किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण नहरों की सफाई ठीक से नहीं हो रही है। क्षेत्र के एक दर्जन माइनरों की सफाई आधी अधूरी है। सफाई के नाम खानापूर्ति कर ठेकेदार मौके से नदारद हैं। क्षेत्र की अखौली माइनर, झलोतर माइनर, नवई माइनर में ठेकेदार ने हेड़ पर तो जेसीबी के पंजे से लकीरें तो बना दी लेकिन साइड की पट्टी में खड़ी घास व तलहटी मे जंगल झाडियां सफाई के दावों की हकीकत बयां कर रही है...