उन्नाव, दिसम्बर 21 -- अचलगंज। माइनरों की सफाई में लगातार बरती गई लापरवाही अब किसानों के लिए समस्या का सबब बनेगी। मुख्य मार्गों के आसपास माइनरों की सफाई की गई लेकिन तीन सौ मीटर के बाद उन्हे छोड़ दिया गया। इससे टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा। गेहूं, सरसों, आलू की फसलों में सिंचाई का समय चल रहा है। सिंचाई विभाग ने रजबहा और माइनरों की सफाई कराने के नाम करोड़ों रुपये की टेंडर प्रक्रिया की लेकिन सफाई के नाम ठेकेदारों ने जमकर सरकारी धन का बंदरबांट किया। मुख्य मार्गों के आसपास दिखावे के तौर पर कुछ मीटर तक माइनरों की सफाई कराई और बाद में उन्हे छोड़ दिया। इससे टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा। किसान लगातर अधिकारियों की चौखट पहुंचकर माइनरों की बेहतर ढंग से सफाई की मांग कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। सफाई न होने से मुगलपुर माइनर में खड़ी...