बलिया, सितम्बर 17 -- बलिया। सहतवार पुलिस ने एक माइक्रो फाइसेंस कम्पनी के क्रेडिट मैनेजर के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया है। कम्पनी के रीजनल मैनेजर सुरेंद्र यादव ने बताया है कि ब्रांच क्रेडिट मैनेजर वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर निवासी शिवचन मौर्य ने 2.60 लाख रुपये का गबन किया है। उनका कहना है कि कम्पनी ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराती है। अगस्त महींने में ऋण वसूली का पैसा आरोपी ने जमा नहीं किया। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया और कार्यालय भी नहीं आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...