बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। चांदपुर नगर में अज्ञात तीन युवको ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ मारपीट कर किया जानलेवा हमला। मैनेजर गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती। पीड़ित मैनेजर ने पुलिस को दी सूचना। शनिवार देर शाम जिला हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना निवासी विकास कुमार पुत्र कृष्ण पाल सिंह नगर के रोडवेज बस स्टैंड के पास माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र में अपना कार्य करके ऑफिस के बाहर बैठ गए। तीन अज्ञात युवक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और उनके हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार थे और आकर मारपीट कर जानलेवा हमला कर दिया। ऑफिस के अंदर बैठे कर्मचारियो ने भागकर बचाया। तीनों अज्ञात युवक मारपीट करके मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल अवस...