मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। अहियापुर के संगमघाट के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोन रिकवरी एजेंट को ग्रामीणों ने सोमवार को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि रिकवरी एजेंट लोन लिए एक महिला के साथ जबरदस्ती कर रहा था। महिला ने एजेंट पर बदसलूकी और छेड़खानी का भी आरोप लगाया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एजेंट को घर से खींचकर निकाला और पिटाई कर दी। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस एजेंट को मुक्त कराकर अपने साथ ले गई। महिला ने देर शाम तक एफआईआर के लिए थाने में आवेदन नहीं दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...