लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल किया गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पहल अंतर्गत माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आकृति और पैटर्न की समझ विकास की अवधारणा विषय पर आधारित एमआईपी कोर्स का भी उद्घाटन सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी, संस्थान के समस्त व्याख्यातागण तथा मंत्राफोनचेंज संस्था से जुड़े नवनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने इस पहल को जिले में प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों में संख्या ज्ञान एवं तार्किक समझ को मजबूत करने की ...