हजारीबाग, जून 18 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड के पचड़ा पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय जोरदाग के 212 बच्चो का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि विद्यालय एनटीपीसी के सीबी माइंस के विस्थापित क्षेत्र में पड़ता है।जिसके कारण माइंस विस्तार करने के लिए स्कूल को ध्वस्त करने को लेकर तीन बार से प्रयास हो रहा है ।ऐसी परिस्थिति में जोरदाग गांव के ग्रामीण अपने अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भारी चिंतित हैं। इस कड़ी में 17 जुन को स्कूल के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में सहायक शिक्षकों के साथ मुंडा टोली के स्कूल में जोरदाग स्कूल के बच्चों के पठन पाठन कराने की बात करने गए। जिसपर मुंडा टोली के ग्रामीणों ने जोरदाग स्कूल के शिक्षकों को वापस लौटा दिया। जिसकी सूचना पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव जोरदाग स्कूल पहु...