रुडकी, सितम्बर 22 -- दरगाह साबिर पाक में आने वाले जायरीनों ने दरगाह प्रबंधक और रेलवे प्रशासन को ज्ञापन देकर जनसेवा एक्सप्रेस का रुड़की स्टेशन पर ठहराव बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन रुकने से जायरीनों को काफी लाभ मिलेंगा। सोमवार को जायरीन अजित, सोनू, सुमित, रोहित, अजमल, प्रवीण शाह, रोहन आदि ने दरगाह प्रबंधक और रेलवे प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा कि दरगाह में आए दिन दूर दराज से जायरीन जियारत के लिए आते हैं। इनमें अधिकांश यात्री जनसेवा एक्सप्रेस से यात्रा कर रुड़की पहुंचते थे। लेकिन पिछले काफी समय से इस गाड़ी का स्टोपेज रुड़की से हटा दिया गया है। दरगाह प्रबंधक रजिया का कहना है कि जायरीनों की इस परेशानी को गंभीरता से लिया जाएगा। जल्द ही रेलवे विभाग को पत्र भेजकर इस संबंध में वार्ता की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...