कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर। फिक्की फ्लो कानपुर चैप्टर की ओर से पुरुषोत्तम ग्रीन्स में 'एन्चांटेड : माइंड ऑर मैजिक' शीर्षक से विशेष संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देश की प्रसिद्ध मेंटलिस्ट एवं इल्यूज़निस्ट सुहानी शाह ने अपनी माइंड-रीडिंग प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब 300 सदस्यों की प्रभावशाली सहभागिता के साथ यह आयोजन यादगार बन गया। सुहानी शाह ने मुख्य चेयरपर्सन कृति श्रॉफ सहित कई दर्शकों से मन ही मन सवालों के जवाब सोचने को कहा और पहले से लिखे उत्तर सही साबित कर सबको हैरान कर दिया। एक अन्य प्रयोग में दर्शकों से बुलवाए गए साल और रैंडम नंबरों को जोड़कर पहले से रखे नोट के सीरियल नंबर से मिलाकर उन्होंने अपने अद्भुत कौशल का प्रदर्शन किया। उनका शो कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा। विशेष अवसर पर चेयरपर्सन ने फिक्की फ्लो स्किल...