आगरा, जून 14 -- एक मां अपने साढ़े चार साल के बेटे से मिलने के लिए छटपटा रही है। छह माह हो गए वह बेटे से दूर है। बेटा ससुराल में है। पति की मौत के बाद ससुरालीजनों ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि ससुरालीजन शादी के बाद से दस लाख रुपये दहेज की मांग करते थे। मुकदमा नगला पदमा निवासी नंदनी ने दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस आयुक्त से इसकी शिकायत की थी। उन्हें बताया कि उसकी शादी 25 जनवरी 2019 को आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 निवासी दीपक निमेष से हुई थी। पति भविष्य निधि संगठन में कार्यरत थे। सात दिसंबर 2024 को पति की बीमारी के चलते मौत हो गई। पति की मौत के दो दिन बाद ही ससुरालीजनों ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। उसके इकलौते बेटे मधुरदीप निमेष को छीन लिया। वह अपने बेटे से मिलने के लिए तड़प रही है। उसकी सास 70 साल की हैं। ससुराल मे...