हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी। मां सूर्यदेवी सांस्कृतिक समिति की ओर से इलाइट पब्लिक स्कूल मदनपुर में भव्य उत्तरायणी कौतिक महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में पारंपरिक लोकनृत्य, लोकवाद्य, स्थानीय भोजन व शिल्प के स्टॉल और बच्चों के लिए झूले आकर्षण का केंद्र रहे। रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। समिति अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने कहा कि गौलापार-चोरगलिया की पूरी टीम सहित इलाइट पब्लिक स्कूल के स्टाफ, स्थानीय स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, सांसद अजय भट्ट, विधायक मोहन बिष्ट, राज्य मंत्री रेनू अधिकारी, पूर्व विधायक नवीन दुमका, प्रकाश गरजोला, राजेन्द्र बिष्ट, उमेश चुफाल, किशोर चुफाल, बसंत सनवाल, शोभन सिंह राठौर, जगदीश नौला, कैलाश कन्याल, ललित आर्य, भास्कर बोरा, बसन्त आर्या, पूरन कोटलिया, सुमन चुफाल, गीता च...