हजारीबाग, जनवरी 24 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। जिले में सरस्वती पूजा का समापन के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन उल्लास,भक्ति और अबीर-गुलाल लगाकर किया गया। युवाओं, बच्चे औैर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरके को अबीर-गुलाल लगाकर मां को विदाई दी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विसर्जन जुलूसों की रौनक देखने को मिली। सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों, स्कूलों, कॉलेजों और निजी शिक्षण संस्थानों में पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी। दोपहर के बाद से विसर्जन शुरू हुआ। शहर के कुम्हारटोली, बाबूगांव, मटवारी, इंद्रपुरी, दीपूगढ़ा, कोर्रा, हीराबाग, ओकनी, मालवीय मार्ग, नूरा, पुलिस लाइन समेत अन्य मुहल्लों से विसर्जन जुलूस निकाले गए। डीजे की धून पर भक्ति गीतों के साथ-साथ सरस्वती माता की जय के जयघोष से वातावरण भक्तिमय ब...