रामगढ़, जनवरी 24 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गई। अहले सुबह विभिन्न पूजा पंडालों में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत सुसज्जित वाहनों में मां सरस्वती की प्रतिमाओं को स्थापित कर बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा एवं श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान "मां सरस्वती की जय" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। नगर भ्रमण के पश्चात प्रतिमाओं को स्थानीय तालाबों एवं जलाशयों में ले जाया गया, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रतिमा विसर्जन किया गया। पूरे विसर्जन कार्यक्रम के दौरान प्रशासन एवं स...