घाटशिला, जनवरी 25 -- मुसाबनी, संवाददाता। सरस्वती पूजा पर स्थापित सरस्वती माता की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार से शुरू हो गया है। अधिकांशत: शिक्षण संस्थानों में स्थापित देवी प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को हो गया। शहर के विभिन्न स्कूलों में स्थापित प्रतिमा की सुबह पूजन व हवन कराया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा और फिर प्रतिमा को लेकर स्थानीय स्वर्णरेखा घाट जाकर विसर्जित कर दिया। वहीं शहर में स्थापित बड़े व सार्वजनिक पूजा समिति की प्रतिमा विसर्जन रविवार और सोमवार को किया जायेगा। विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन को पूरे भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस दौरान आरती का आयोजन किया गया। सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन पूर्व शिव लाल उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जीसीजेडी उच्च विद्यालय सहित अन्य ...