शामली, जनवरी 23 -- जिलेभर में वसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती प्रकटोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों-नुक्कड़ों पर विधिविधान से हवन पूजन यज्ञ आयोजित किए गए। स्कूलों में भी हवन यज्ञ आयोजित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और होली का उपला रखा गया। शुक्रवार को शहर के मोहल्ला मुरारीवाला कुआं परिवार की ओर से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। मुख्य यजमान पूर्व सभासद मनोज मित्तल रहे। पंडित देवेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा पूजा अर्चना की गई। मनोज मित्तल ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व पर पीले वस्त्र का महत्व है। सभी में पीले रंग का महत्व है। बसन्त से होली का आगमन होता है। होली के उपले रखे गये और मोर पंख का विशेष महत्त्व होता है। इस अवसर पर मुकेश संगल, चौधरी सुरेंद्र सिंह, प्रमोद मित्तल, दुर्गेश नामदेव, अनिल नामद...