बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- मां शारदे के स्वागत को हरनौत तैयार, मूर्तिकारों ने प्रतिमाओं को दिया अंतिम रूप 15 सौ से लेकर 32 हजार तक की प्रतिमाएं उपलब्ध ठंड के बावजूद कारीगरों की उंगलियां उकेर रही कला फोटो : मां शारदे : हरनौत बाजार में गुरुवार को मां शारदे की प्रतिमा को अंतिम रूप देते मूर्तिकार। हरनौत, निज संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती के आगमन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। वहीं मूर्तिकार मां शारदे की प्रतिम को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। शिक्षण संस्थानों, कोचिंग और पूजा समितियां भी पंडाल को सजाने में लगी हुई हैं। बाजारों में मूर्तिकारों के तंबू सज गए हैं, जहां दिन-रात मेहनत कर मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हरनौत के रांची रोड, डाक बंगला रोड, स्टेशन रोड, नियामतपुर रेलवे गुमटी और थाना गेट जैसे प्रमुख स्थानो...