सहारनपुर, सितम्बर 11 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षाउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों के बीच चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन, काव्य लेखन, देशभक्ति गीत और लोकनृत्य जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। विजेता छात्रों को कुलपति द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। लोकनृत्य में प्रथम स्थान आईआईएमटी कॉलेज के हर्ष, द्वितीय मुन्ना लाल कॉलेज की शुभ्रा और तृतीय एमएस कॉलेज के नितिन वर्मन ने प्राप्त किया। देशभक्ति गीत में प्रथम सार्थक कंबोज (एमएस कॉलेज), द्वितीय चेल्सी गौतम (मुन्ना लाल कॉलेज) और तृतीय गरिमा सैनी (विश्वविद्यालय परिसर) रहीं। निबंध लेखन में प्रथम स्थान रीना (विश्वविद्यालय परिसर), द्वितीय नाजिया (आईआईएमटी) और तृतीय नंदनी कर्णवाल (जेवी जैन कॉलेज) ने हासिल किय...