सहारनपुर, नवम्बर 3 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने सत्र 2025-26 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां बढ़ा दी हैं। इसमें स्नातक के तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाएं तथा प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षा शामिल हैं। इसी प्रकार स्नातकोत्तर स्तर के तृतीय सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षा तथा प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षा के फॉर्म भी भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर बताया कि विद्यार्थी अब छह नवम्बर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी संबद्ध एवं संघटक महाविद्यालयों सहित विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट - www.msuweb.in (महाविद्यालयों हेतु)...